Headlines

बलात्कार करने के प्रयास की एनसीआर दर्ज

कमालगंज, समृद्धि न्यूज। कमालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर माझगांव निवासी एक युवक ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत कर बताया कि उसकी 13 वर्षीय पुत्री जो कक्षा 7 की छात्रा है। वह 30 अप्रैल को सुबह 7.00 ट्यूशन पढऩे के लिए जा रही थी, तभी रास्ते में गांव के लकी शुक्ला पुत्र टिंकू शुक्ला, मोहित उर्फ पतंना पुत्र सर्वेश निवासीगण रामपुर माझगांव कमालगंज ने मेरी पुत्री को रास्ते में घेर लिया और बहला फु सला कर कहा तुम्हारे भाई को चोट लगी है और वह पड़ोस में ही पड़ा है। उपरोक्त दोनों पड़ोस में ही बनी गैस एजेंसी के कमरे में जबरदस्ती खींच ले गए और जबरदस्ती बलात्कार करने का प्रयास करने लगे। जब मेरी पुत्री ने विरोध किया, तो उपरोक्त लोगों ने मेरी पुत्री को बुरी तरीके से मारापीटा। जिससे मेरी पुत्री के चेहरे पर गंभीर चोटें आईं। लकी ने मेरी पुत्री के कपड़े फाड़ दिए और बलात्कार करने का प्रयास किया। शोर मचाने पर मोहित उर्फ पतंना ने तमंचा निकाल लिया और बोले साली शोर मचाएगी तो जान से मार देंगे। इतने में ही शिक्षक के घर से फोन आया की बच्ची अभी तक ट्यूशन पढ़ाने क्यों नहीं है। जिस पर पीडि़त ने कहा कि वह घर से समय से चली गयी थी। शंका होने पर पीडि़त साइकिल लेकर बच्ची को ढूंढने के लिए घर से निकल पड़ा। रास्ते में एक अज्ञात व्यक्ति ने बताया कि एक लडक़ी को दो लडक़े पकडक़र ले जा रहे थे। जब मैं मौके पर पहुंची, तो दोनों लकी और मोहित मेरी पुत्री के साथ मारपीट कर रहे थे। मुझे देखकर दोनों लडक़े जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर खुदागंज चौकी में एनसीआर लिख ली गई है एवं चौकी इंचार्ज ने बताया मामला मारपीट का प्रतीत होता है। जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *