नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। थाना क्षेत्र के ग्राम बलीपुर निवासी बादाम सिंह ने पुलिस को तहरीर में बताया की 17 अप्रैल की रात उनका पड़ोसी कल्लू पुत्र मधराज सिंह उसके भाई की दीवाल से चढक़र उसके घर में घुस आया और मोबाइल और 600 चोरी कर ले गया। उक्त घटना उसके पड़ोसी ने रात में देख ली। सुबह उसने पीडि़त को जानकारी दी। जब पीडि़त ने शिकायत की, तो पहले तो उसने मोबाइल वापस करने की बात कह दी, लेकिन घटना के दो दिन बीत जाने के बाद शुक्रवार को जब उसने अपना मोबाइल और 600 रुपये मांगे, इसी बात से नाराज युवक ने बादाम सिंह के साथ मारपीट कर दी। जिससे बादाम सिंह घायल हो गया। बादाम सिंह ने थाना पुलिस को गांव के ही नामजद युवक कल्लू पुत्र मधराज सिंह के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है।