कम्पिल, समृद्धि न्यूज। संदिग्ध परिस्थिति में देर शाम ग्रामीण के घर में आग लग गयी। आग से उठी लपटों ने पड़ोसी दो घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। घंटो ग्रामीणों ने स्थानीय संसाधनों से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक तीन घरों की गृहस्थी जलकर खाक हो गयी। सूचना के बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंची। पीडि़तों ने मामले की सूचना प्रशासन को दी, लेकिन अगले दिन दोपहर तक लेखपाल ने भी गांव पहुंचकर जांच पड़ताल करना मुनासिब नहीं समझा। मौके पर तत्काल पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।
जानकारी केे अनुसार थाना क्षेत्र के गांव सींगनपुर निवासी संजू के घर मंगलवार देर शाम संदिग्ध परिस्थियों में आग लग गयी। संजू अन्य परिजनों के साथ खुले आसमान के नीचे सो रहे थे। घर में आग की लपटें उठती देख जागे परिजनों के होश उड़ गये। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी। अफरा तफरी के बीच ग्रामीण जान जोखिम में डालकर अपनी गृहस्थी बचाने में जुट गये। मगर आग की तेज लपटों से वह कोई सामान नहीं निकाल सके। संजू के घर में रखी 25 हजार की नगदी, गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीण स्थानीय संसाधनों से आग बुझाते रहे। मगर तब तक गृहस्थी जलकर खाक हो गयी।
संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग, पड़ोसी दो घर भी चपेट में
