Headlines

सरकार की मंशा को न जनता समझ पा रही और न ही खुद भाजपा नेता- डॉ0 जितेंद्र सिंह यादव

पीडीए बनेगा राजनीति में हिमालय की भांति ऊंचा और विशाल
पीडीएम की जन चौपाल के माध्यम से पीडीए का बढ़ रहा कारवां
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। समाजवादी पार्टी हर जगह पीडीए की राजनीति को आगे बढ़ाने में जुटी हुई है और इसका असर भी दिख रहा है। लोग हर चौपाल में बढ़-चढक़र हिस्सा ले रहे हैं।
पार्टी के नेता जगह-जगह पीडीए जन चौपाल लगाकर आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। फर्रुखाबाद की १९३ अमृतपुर विधानसभा के ग्राम बबुरापुर एवं हुसैनपुर तराई क्षेत्र में जन चौपाल लगाकर जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव एवं पूर्व प्रत्याशी रहे। प्रदेश सचिव डॉ0 जितेन्द्र सिंह यादव द्वारा बूथ स्तर पर पीडीए जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव व अमृतपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी डॉ0 जितेंद्र सिंह यादव ने कहा कि आज पीडीए देश का राजनीतिक मुद्दा बन गया है और लोग अपने हक के लिए समाजवादी पार्टी की ओर उम्मीद लगाकर बैठे हैं। उन्होंने साथ ही कहा पीडीए की लड़ाई बहुत लंबी है जिसे अखिलेश यादव लड़ रहे हैं। डॉ0 जितेन्द्र सिंह ने कहा कि सरकार की मंशा क्या है जिसे ना जनता समझ पा रही है ना ही उनके ख़ुद के नेता। सरकार जो कुछ कर रही है। उससे ऐसा साबित हो रहा है कि सरकार अहंकार के नशे में है और जनता और जनमानस को आगे बड़ी कठिनाई होनी है। पीडीए की बात राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उठाई है जिसे राजनीति, सामाजिक, न्याय और शिक्षा स्वास्थ्य से जरुर आगे बढ़ाया जाएगा। बबुरापुर के प्रभारी डॉ0 सुभाष पाल, अमीर यादव, साहब खां रहे। कार्यक्रम आयोजक नरेश, चंद्रपाल प्रधान संतोषापुर तथा जगदीश यादव सेक्टर प्रभारी मौजूद रहे।

चम्मतपुर कार्यक्रम के आयोजक मातादीन प्रधान, धर्मेंद्र राजपूत, रफ्फन खां के अलावा हुसैनपुर तरार्ई कार्यक्रम के आयोजक संजय राजपूत, अरुण कुमार, युसुफ खां रहे। इस पर जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किये। वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह गौर ने बताया कि समाजवादी लोग सबकी मदद करते हैं। इसी के साथ विधानसभा अध्यक्ष अमृतपुर भोला यादव, डॉ0 सुभाष पाल, रवि यादव, अमीर सिंह यादव, साहब खान, संजीव प्रधान, लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष अनुराग यादव, विकास कुमार, दीपू, अश्विनी यादव, अरविंद यादव, नागेंद्र यादव, बीके गंगवार, बंटी यादव, विशाल यादव, सुमित यादव छोटू, नीतेेश जोशी, अखिलेश मिश्रा, अमित यादव, नीतीश जोशी, आशीष उखरा आदि क्षेत्रीय लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *