Headlines

संदिग्ध परिस्थितियों में नवजात की हुई मौत

परिजनों ने अस्पतालकर्मियों पर टीका लगाने के बाद मौत होने का लगाया आरोप
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। संदिग्ध परिस्थितियों में नवजात की मौत हो गयी। परिजनों ने अस्पतालकर्मियों पर टीका लगाने के बाद मौत होने का आरोप लगाकर थाने में तहरीर दी है।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज विकास खंड क्षेत्र के मेरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नौगांव के मजरा धुबैया निवासी गोविंद कुमार पुत्र शीशराम अपनी मां कनिका देवी के साथ अपने नवजात शिशु को टीका लगवाने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज आये थे। जहां पीडि़त के बताए अनुसार वहां तैनात मौजूद नर्स ने उसके टीका लगा दिया। इसके बाद नवजात शिशु की हालत बिगडऩे लगी। इस पर वहां मौजूद स्टाफ नर्स ने उसको लोहिया अस्पताल ले जाने के लिए कहा। बच्चों की हालत बिगड़ती देख उसके हाथ पैर फूल गए और वह निजी चिकित्सक के यहां लेकर पहुंचा। जहां निजी चिकित्सक ने नवजात को ऑक्सीजन लगवाने की बात कही। तब वह तुरंत ही पुन: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज आया। जहां डॉ0 गौरव राजपूत ने नवजात को मृत घोषित कर दिया। यह देख परिजनों में चीख पुकार मच गई और परिजन कार्रवाई की मांग करने लगे तथा थाने में भी पीडि़त ने मामले की तहरीर दी, लेकिन थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डॉक्टर से बात की तथा सीएससी का स्टाफ तथा डॉक्टर गौरव राजपूत अपने स्टाफ के थाने पहुंचे। तब उन्होंने थाना पुलिस के सामने बताया कि टीका लगने के बाद यह निजी चिकित्सक के यहां लेकर चले गए थे। जहां शिशु की हालत बिगड़ गई, जबकि शिशु का जन्म कायमगंज के शरद हॉस्पिटल (निजी चिकित्सक) के यहां हुआ था। जहां कल 11.00 बजे जन्म के उपरांत तुरंत ही छुट्टी करा लाए थे और आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज टीका लगवाने आए थे। शिशु को जॉन्डिस की समस्या थी। जो ऑक्सीजन ना मिल पाने के कारण तथा जॉन्डिस का सही समय पर इलाज ना हो पाने के कारण शिशु की मौत हो गई ह।ै वहीं थाने पर नवजात शिशु के पिता गोविंद पुत्र शीशराम ने कोई भी कार्रवाई न किए जाने की बात कहकर प्रार्थना पत्र थाना पुलिस को दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *