अमिताभ श्रीवास्तव।
समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। जिले के नवागत मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज ने शुक्रवार को अयोध्या पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। जिले में पहुंचने पर मातहत अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनका पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।बातचीत के दौरान ऋषिराज ने बताया कि शनिवार को वे तहसील दिवस में मौजूद रहेंगे।जानकारी के मुताबिक नवांगतुक मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज मध्य प्रदेश के सिंगरौली के रहने वाले हैं।वर्ष 2017 में इन्होंने यूपीएससी परीक्षा टॉप किया है। पेशे से इलेक्ट्रिकल इंजीनियर रहे ऋषिराज को स्नातक के तुरंत बाद ही जीवन का एक बड़ा झटका उस वक्त लग गया जब उन्हें इस क्षेत्र के लिए मेडिकली अनफिट करार दे दिया गया, लेकिन इसके बाद भी ऋषिराज ने हार नही मानी और उसी समय यह तय किया कि अब वे आईएएस की सेवा में जाएंगे। इसके लिए ऋषिराज ने वर्ष 2015 में सिविल सेवा की तैयारी शुरू कर दी और तैयारी करने के अगले साल यानी वर्ष 2016 में अपने पहले अटेम्प्ट से शुरुआत की।इस साल ऋषिराज प्री और मेंस की परीक्षा में पास होते हुए साक्षात्कार राउंड तक पहुंच गये लेकिन फाइनल लिस्ट में उनका नाम नहीं आया।ऋषि राज ने फिर भी हार नहीं मानी और तैयारी के साथ वे प्रयास करते रहे।इस बार ऋषि राज ने पिछली गलतियों से सबक लेते हुए उन्हें नही दोहराया।नतीजा यह रहा कि इस बार ऋषिराज न केवल चयनित हो गए बल्कि उन्होंने 27वीं रैंक के साथ यूपीएससी टॉप कर लिया।ऋषिराज का मानना हैं कि सिविल सेवा की तैयारी के बारे में अक्सर यह माना जाता है कि दिल्ली में रहकर ही इसकी तैयारी अच्छे तरीक़े से की जा सकती है लेकिन यह एक मिथक के सिवाय कुछ नही है।उनका कहना हैं कि अगर आप आर्थिक रूप से सक्षम है और तैयारी के लिए दिल्ली जा सकते हैं तो ठीक है लेकिन किसी कारण से अगर न जा पाएं तो बस एक कम्पनी का कोई भी अच्छा सा इंटरनेट कनेक्शन भी आपके दरवाजे तक वो सुविधाएं ला देगा जो आपको दूसरे शहर जाकर इस एक्जाम की तैयारी के लिए मिलेगी।ऋषि राज का यह कहना है कि आजकल हर छोटी से छोटी जगह पर भी आपको नेट की सुविधा मिलती है और इस परीक्षा की तैयारी के लिए ऑनलाइन हर तरह का स्रोत उपलब्ध है।ऋषि राज का मानना है कि अगर आप कुछ अच्छी साइट्स फॉलो करते है तो आप आवश्यक सारा मैटीरियल घर पर ही पा सकते हैं. यही नहीं टेस्ट सीरीज के लिए भी आप ऑनलाइन ऑप्शन को चुन सकते है।उनका यह भी मानना है कि अगर आप ऑफलाइन टेस्ट दें तो आपके लिए ज्यादा अच्छा है क्योंकि तब आप उसी माहौल में परीक्षा देकर उससे परिचित हो पाते हैं लेकिन अगर आपके लिए ऐसा संभव न हो तब ऑनलाइन मॉक टेस्ट दें पर इसके अलावा टेस्ट सीरीज जरूर ज्वॉइन करें।
ऋषि राज यूपीएससी की तैयारी के लिए अधिकतम तीन टेस्ट सीरीज ज्वॉइन करने की बात कहते हैं।वे कहते हैं कि अगर आप इससे ज्यादा टेस्ट सिरीज़ ज्वॉइन करेंगे तो आपका पूरा समय इसी में निकल जाएगा।
अंत में स्थिति यह हो जाएगी की आप टेस्ट छोड़ेंगे और आपका पैसा बर्बाद होगा।इसलिए केवल जीएस,ऐस्से और ऑप्शनल तीन विषयों की टेस्ट सीरीज ही ज्वॉइन करें।ऑप्शनल के बारे में ऋषि राज कहते हैं कि जब उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग जोकि उनका विषय था।उसे ऑप्शनल सब्जेक्ट के रूप में चुनने का फैसला किया तो बहुत से लोग उनसे कहने लगे कि इसका सिलेबस बहुत ज्यादा है ऐसे में तुम उसे पूरा नही कर पाओगे, कोई ह्यूमैनिटी का छोटा विषय क्यों नहीं ले लेते,जिससे कि तुम्हें जीएस में भी फायदा हो….वगैरह वगैरह.लेकिन ऋषिराज ने उन सभी लोगों की बातों को सुना ज़रूर किंतु मानी अपने माँ की ही बात।उनका कहना है कि कोई भी व्यक्ति आपको कुछ भी राय दे परंतु आप अपना वैकल्पिक विषय उसे ही चुने जो आपकी स्ट्रेंथ हो,जिसके लिए आपको पता हो कि इसमें आपको रुचि है।