Headlines

भाजपा नेता वीरेंद्र सिंह राठौर के नेतृत्व में नवनियुक्त जिला अध्यक्ष का हुआ स्वागत

केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने पर जोर
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। आवास विकास स्थित होटल राजपूताना में प्रदेश सहसंयोजक पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ भाजपा वीरेंद्र सिंह राठौर द्वारा होली मिलन समारोह एवं नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष फतेहचन्द्र वर्मा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें भाजपा नेता वीरेंद्र सिंह राठौर के नेतृत्व में विभिन्न वरिष्ठ जन सहित सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित हुए। मुख्य अतिथि सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र पार्टी है जो की अपने कार्यकर्ताओं को परिवार की तरह साथ लेकर चलने का काम करती है। पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ प्रदेश सहसंयोजक वीरेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार व राज्य की योगी सरकार देश को प्रगति के मार्ग पर ले जा रही है। विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं। इसलिए भाजपा के हर एक कार्यकर्ता का यह दायित्व है कि सरकार की विभिन्न योजनाओं की सही जानकारी आम जनता तक पहुंचे। इसलिए बूथ स्तर तक हर एक कार्यकर्ता को सक्रिय रहना जरूरी है। भाजपा में एक सामान्य कार्यकर्ता भी मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक बन सकता है। भाजपा ही बाबा साहब के सपने को साकार करने का काम असलियत में कर रही है। भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री रूपेश गुप्ता, पूर्व जिला अध्यक्ष भुदेव राजपूत, पूर्व विधायक कुलदीप गंगवारए सत्यपाल सिंह, मिथलेश अग्रवाल, डी0एस0 राठौर, संकिसा चेयरमैन प्रतिनिधि राहुल राजपूत, ब्लाक प्रमुख शील चंद्र राजपूत, संदीप सिंह राठौर, वैभव सोमवंशी, अनिल सिंह राठौर, सुमन राठौर एवं भाजपा कार्यकर्ता आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *