पदाधिकारियों को दिलायी गई शपथ
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। रॉयल क्लब का शपथ ग्रहण समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ। मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। लक्ष्मीकांत गुप्ता, विनय अग्रवाल, महेश वर्मा, आश्रम मुखर्जी एवं डॉ0 हरित द्विवेदी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम सम्पन्न कराया। पुरानी कार्यकारिणी भंग के बाद नए कार्यकारी अधिकारी ने अनिल भदौरिया को अध्यक्ष रॉयल, श्रवण जलन को उपाध्यक्ष, आलोक दुबे को उपाध्यक्ष, सचिव रॉयल डॉ0 दीपक चतुर्वेदी को नियुक्त किया गया। उप सचिव बैंक ग्रस्तों की संस्कृति से सचेत सांसद भारद्वाज, संगठन सचिव डॉ0 मनोज चतुर्वेदी, कोषाध्यक्ष गोपालन अग्रवाल एवं धर्मेंद्र मिश्रा आदि को बनाया गया। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को माल्यार्पण कर स्वागत किया गया और शपथ दिलायी गई। नई कार्यकारिणी में शामिल लोगों का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। प्रियंका चतुर्वेदी द्वारा मधुर गीत प्रस्तुत किया गया। सिंगर संजय श्रीवास्तव ने सुंदर गीतों पर लोगों को मंत्रमुग्ध किया। नवनियुक्त सचिव दीपक चतुर्वेदी ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर डा0 जितेंद्र कटियार, डॉ0 आरके चटवाल, डॉ0 हरिदास द्विवेदी, विनय अग्रवाल, लक्ष्मीकांत गुप्ता, अजीत यादव, राकेश राठौर, उमेश चंद्र गुप्ता, संजीव चौहान, अनुराग, तरुण गुप्ता, पीयूष दुबे आदि मौजूद रहे।