समस्याओं को लेकर डीआईओएस को सौंपा जायेगा ज्ञापन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। एनएकेपी बालिका इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य परिषद की जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जनपद के प्रधानाचार्यो की समस्याओं पर विचार किया गया। डॉ0 संदीप कुमार चतुर्वेदी को प्रदेश महामंत्री बनाए जाने पर परिषद के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। संदीप चतुर्वेदी ने कहा कि मुझे जो प्रदेश नेतृत्व द्वारा दायित्व मिला है उसका मैं प्रधानाचार्यों की समस्याओं का निराकरण के लिए तैयार हूं। किसी भी प्रधानाचार्य को मेरी जरुरत हो तो तुरन्त मुझे सूचित करें मंै हर समय तैयार रहूंगा। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, महामंत्री डा0 बृजभूषण सिंह, वीरेंद्र कुमार मिश्रा, सुमन त्रिपाठी, इंदु मिश्रा, विनीत चौहान, रामकिशोर मिश्रा, खालिद रऊफ खां आदि उपस्थित रहे। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रधानाचार्यों की समस्याओं के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक को ज्ञापन सौपा जाएगा। जुलाई माह में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम की संयोजिका इंदु मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त किया।