एक परिवार की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई, जब सुहागरात पर ही दूल्हा और दुल्हन की मौत हो गई. यह स्तब्ध कर देने वाली घटना अयोध्या की है. यहां पर सात मार्च को शादी थी और आठ मार्च को दुल्हन विदा होकर ससुराल आई थी. हालांकि बीती रात सुहागरात पर ही दोनों की संदिग्ध मौत हो गई. आज शादी के बाद प्रीतिभोज होना था और परिवार उसे लेकर तैयारी में जुटा था कि दूल्हा-दुल्हन की मौत से घर में मातम छा गया है. वहीं पूरे इलाके में इसी घटना की चर्चा है.
जानकारी के मुताबिक, यह घटना अयोध्या के थाना कैंट के सहादतगंज मुरावन टोला की है. यहां के एक घर में हर कोई शादी की खुशियां मना रहा था. खुशी के मौके पर पूरे घर को शानदार ढंग से सजाया गया था. परिवार के लोग शादी के बाद प्रीतिभोज की तैयारी कर रहे थे. हालांकि सुबह सात बजे तक जब दूल्हा-दुल्हन का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों को शक हुआ. घरवालों ने दरवाजा खटखटाया. हालांकि कोई जवाब नहीं मिला.
शादी के 24 घंटे बाद ही हो गई दोनों मौत
घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी मच गई। किसी को इस बात की जानकारी नहीं है कि आखिर 24 घंटे पहले जिन दो लोगों ने सात जन्म साथ रहने के लिए रस्में निभाई उनके बीच ऐसा क्या हो गया कि सुहागरात की रात को ही दोनों ने दुनिया छोड़ दी।
खिड़की तोड़कर देखा गया अंदर का खौफनाक मंजर
दरवाजा खटखटाने पर कोई जवाब नहीं मिलने पर खिड़की तोड़ी गई तो अंदर का नजारा देख सभी दंग रह गए। फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर जांच कर रही है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। घर पर रिश्तेदारों के साथ आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। हर कोई घटना से स्तब्ध है। किसी को इस बात की भनक नहीं लगी है कि आखिरी दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ कि दुनिया छोड़ने की नोबत आ गई।
पुलिस ने शुरू की जांच
इस दर्दनाक घटना के बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके से सैंपल इकट्ठा किए.पुलिस ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार करने की बात कही है, जिससे मौत की असली वजह स्पष्ट हो सकेगी. घटना के बाद पूरे परिवार में मातम पसर गया. दूल्हे की मां रो-रोकर बेसुध हो गई हैं.