फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार कश्यप ने भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए जिला कार्यालय पर बैठक कर रणनीति बनायी। उन्होंने बताया कि पांचों विधानसभा में लगभग समाज का एक लाख मतदाता है। समाज के लोग घर-घर जाकर अपील कर रहे है कि गठबंधन प्रत्याशी को लोकसभा चुनाव में जिताया जाये। जिसके लिए निषाद पार्टी ने अपनी ताकत दिखाते हुए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी। अपने-अपने क्षेत्र में बूथ स्तर पर भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए लग जाये। इस मौके पर ज्ञानेन्द्र कश्यप, सतेन्द्र कश्यप, सुरेन्द्र पुजारी, अमित बाथम, मुनेश कश्यप, कुलदीप बाथम, सुशील मिश्रा, राजकपूर, राजवीर कश्यप, सोहन लाल कश्यप मौजूद रहे।