फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष अनिल कश्यप के नेतृत्व में जनपद के पदाधिकारियों ने कैबिनेट मंत्री डॉ0 संजय निषाद से लखनऊ जाकर प्रांतीय कार्यालय पर भेंट की और जिले का दौरा करने का आश्वासन भी मिला।
डा0 संजय निषाद पार्टी के जिले के पदाधिकारियों ने मुलाकात कर सामाजिक कार्यों की हौसला अफजाई की। उन्होंने मत्स्य विभाग फर्रुखाबाद के अधिकारियों को फोन द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए और कहा कि विभाग की सभी सरकारी योजनाओं का लाभ कश्यप निषाद समाज के लोगों को मिले।
इसके लिए जिलाध्यक्ष की जानकारी में सभी योजनाओं का क्रियान्वयन हो। जिससे समाज का कोई भी पात्र व्यक्ति सामाजिक योजनाओं का लाभ लेने से वंचित ना रह जाए। डॉ0 संजय निषाद ने ब्लॉक कमालगंज के ब्लॉक अध्यक्ष पद पर सर्वेश कुमार को मनोनीत किया और पार्टी का प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया। इस मौके पर अजीत बाथम, संदीप बाथम, कुलदीप बाथम, सत्येंद्र कश्यप, ज्ञानेंद्र कश्यप, मदन सिंह, धर्मेंद्र कश्यप, सर्वेश कश्यप आदि लोग उपस्थित रहे।