फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। नो हेलमेट नो फ्यूल का प्रशासन का आदेश का पालन होता जनपद में कहीं भी दिखायी नहीं दे रहा है। पेट्रोल पम्प मालिकों ने बैनर तो लगा लिये, लेकिन प्रशासन के आदेश को पूरी तरह से ताख पर रख दिया है।
जानकारी के अनुसार शासन ने बढ़ रहीं दुर्घटनाओं के मद्देनजर सूबे के सभी जिलाधिकारियों को आदेश दिये थे कि वह नो हेलमेट नो फ्यूल का अपने जनपद में पूरी तरह से पालन करायें और पेट्रोल पम्प मालिकों को अपने यहां बैनर लगाने के साथ बगैर हेलमेट किसी भी दुपहिया वाहन चालक को पेट्रोल कदापि न दें। साथ इस इस आदेश को २६ जनवरी से लागू करने के आदेश दिये थे, लेकिन शासन का यह आदेश आज रद्दी की टोकरी में पड़ा दिखायी दे रहा है, क्योंकि जनपद के पेट्रोल पम्प मालिकों ने अपने यहां बैनर तो लंबा चौड़ा लगा रखा है, लेकिन इस आदेश का कतई पालन नहीं किया जा रहा है। दुपहिया वाहन चालक आराम से बगैर हेलमेट पेट्रोल डलवार रहे हैं। जब यह संवाददाता देर शाम नगर के विशाल मेगा मार्ग के पास स्थित लाला रामशरण के पेट्रोल पम्प पर गया, तो वहां अधिकांश लोग पेट्रोल तो डलवाते नजर आये, लेकिन वह बगैर हेलमेट के। जब यहां के कर्मचारियों से बात की गयी, तो उनका कहना था कि कोई भी हेलमेट लगाकर नहीं आता है, तो क्या पेट्रोल की बिक्री बंद कर दी जाये।
प्रशासन का नो फ्यूल नो हेलमेट आदेश, साबित हो रहा हवा हवाई
