तौल कक्ष में ताला लगा देख जतायी नाराजगी, तौल लिपिक मिला नदारद
कायमगंज, समृद्धि न्यूज। उपजिलाधिकारी रवेन्द्र सिंह ने मन्डी समिति का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंडी परिसर में कंप्यूटर ऑपरेटर नदारत मिले। पिछले कई दिनों से किसान संगठनों की शिकायतें आने पर आज उपजिलाधिकारी रवेन्द्र सिह ने मंडी समिति परिसर पहुँचकर औक्षक निरीक्षण किया। उन्होंने प्लेटफार्म पर दुकानदारों के कब्जे की शिकायत पर 50 लेखपालों की 25 टीमें दुकानदारों के लाइसेंस की जांच के लिए तैनात किए। निरीक्षण के दौरान व्यापारी नेता उमेश गुप्ता व संजय गुप्ता ने उन्हें मंडी परिसर में बंद पड़े हैंडपंप को वाटर कूलर और मिल गेट पर लगे तौल कांटों की जानकारी दी। जिस पर उपजिलाधिकारी जब कांटे पर जाकर देखा तो वहां ताला लटका था और तौल लिपिक नदारत था। उन्होंने तौल कक्ष का ताला खुलवाया तो वहां धूल से सराबोर कंप्यूटर को देखकर उनका पारा चढ़ गया। इस दौरान भानु गुट और जय जवान जय किसान, लोक शक्ति समिति के किसानों ने उपजिलाधिकारी को मंडी परिषद में फल व सब्जियों द्वारा किसानों व ग्राहकों से मनमाना कमीशन वसूलने की भी शिकायत की। उन्होंने कहा कि यदि मंडी परिषद में प्लेटफार्म दुकानदारों से खाली कराये जायें तो यह कार्रवाई जिला स्तर से शुरू होनी चाहिए ना की किसी एक मंडी को ही निशाना बनाया जाए। उपजिलाधिकारी ने कहा कि बिना लाइसेंस के किसी को मंडी परिसर में व्यापार नहीं करने दिया जाएगा। ऐसे व्यापारियों की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान मन्डी सचिव नागेन्द्र सिंह, बाबू अमित सक्सेना, मन्डी निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह, मन्डी सहायक श्याम सिंह, अंकित विसारिया आदि अनुपस्थित मिले।