फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय किसान यूनियन बलराज की बैठक जिला कार्यालय पर सम्पन्न हुई। जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह पवन, महिला जिलाध्यक्ष सोनी शुक्ला ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र देकर यूनियन का प्रभार सौंपा। जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह ने समस्याओं को लेकर प्रशासन की सहायता से किसानों की समस्याओं का हल कराने का बाधा किया गया। साथ ही उज्जवलकांत उर्फ संकेत राजपूत को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया। इस मौके पर मीडिया प्रभारी एनए खान, जिला कार्यालय प्रभारी अनुराग शाक्य के अलावा दिलीप कठेरिया, उज्जवलकांत, नदीमउल्ला खान, आनंद सिंह, गोविंद कुमार, अखिलेश यादव, रहीश खान आदि लोग मौजूद रहे।