मझपुर्वा में मानक विहीन पशु बाजार लगने से जनजीवन अस्त व्यस्त

  • जाम में काफी देर फंसी रही है एंबुलेंस
    गुरसहायगंज कन्नौजः विकासखंड तालग्राम के गांव मझपुर्वा में मानकों को ताक पर रखकर लगाई जा रही मवेशी बाजार से सोमवार को जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया व्यापारियों सहित किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। आपको बता दें कि मझपुर्वा के मुरादगंज में लगने वाली 130 साल पुरानी मवेशी बाजार का नवीनीकरण इस आधार पर नहीं हो पाया कि वहां पर जाम की स्थिति बनती है इसी के चलते एक पक्ष ने इसका फायदा उठाया और अपनी बाजार लगवाने लगे हैं। परंतु इस समय जहां पर मवेशी बाजार लग रही है वहां पर पर्याप्त जगह और न ही पर्याप्त साधन है जिससे व्यापारियों किसानों एवं पशुओं को इस भीषण गर्मी में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इसके अलावा बाजार मुरादगंज इंदिरानगर संपर्क मार्ग के निकट लग रही है यह वही रास्ता है जो तिर्वा रोड पर अत्यधिक भीड़ भाड़ होने की वजह से बाईपास के रूप में बनाया गया है। उपरोक्त रास्ते से तिर्वा की ओर से आने जाने वाले वाहन गुजरते हैं और इसी रास्ते से सरकारी अस्पताल के लिए एंबुलेंस भी गुजरती हैं परंतु सोमवार को स्थिति यह हो गई कि घंटों जाम बना रहा जिस में फस कर राहगीरों को घंटों इंतजार करना पड़ा। इसी दौरान मरीज लेने जा रही एक एंबुलेंस भी लगभग आधा घंटा जाम में फंसी रही इसके अलावा रास्ते से निकलने को लेकर व्यापारियों तथा राहगीरों में भी हाथापाई हुई जिसके चलते पूरे दिन माहौल गर्म रहा। मझपुर्वा निवासी नसीम उवैश तथा जीशान कहते हैं कि उपरोक्त मानक विहीन बाजार लगने से आसपास के किसानों को भारी नुकसान हो रहा है और बाजार में जगह न होने से मुरादगंज इंदिरा नगर संपर्क मार्ग पूरी तरह से जाम हो रहा है जिससे नागरिकों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *