फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। राज्य स्तरीय पुरुष आमंत्रण हॉकी प्रतियोगिता का फाइनल मैच एनसीआर प्रयागराज तथा नॉर्दर्न रेलवे लखनऊ के मध्य खेला गया। नियत समय में दोनों ही टीम में एक-एक गोल कर बराबरी पर रही। मैच का नतीजा पेनल्टी स्ट्रोक द्वारा किया गया। जिसमें नॉर्दर्न रेलवे लखनऊ ने 3 गोल कर विजय प्राप्त की। मैच के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद चंद्रभूषण सिंह, विशिष्ट अतिथि सत्य मोहन पांडे तथा अति विशिष्ट अतिथि विजय यादव सदस्य रहे।
विजेता टीम को एक चमचमाती हुई ट्रॉफी के साथ 51 हजार तथा प्रत्येक खिलाड़ी को एक ट्राफी दी प्रदान की गई। साथ ही उपविजेता खिलाड़ी को एक ट्राफी तथा 31 हजार रुपए नगद पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार की संख्या में खेलो इंडिया के तहत प्रशिक्षण पा रहे सभी खिलाडिय़ों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि मुन्नू बाबू ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए सभी लोगों से कहा कि सहयोग करें तथा सरकार से सहयोग दिलवाने के अभी आश्वासन दिया। विजय यादव ने कहा कि नगर में इसी प्रकार प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताएं होनी चाहिए। जिनसे प्रेरणा लेकर अपने जनपद में भी राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी बने। मैच में अंपायरिंग अंतरराष्ट्रीय अंपायर नीलिमा राजेश तथा मुशीर ने निभाई। टेक्निकल टेबल पर राजीव सक्सेना, कभी यादव, नितिन सक्सेना रहे। मैच में अंजुम दुबे, सौरव राठौर, अरविंद जादौन, अफजाल अहमद, सुरेंद्र यादव, लक्ष्मण टंडन, हलीम कुरैशी, अवनींद्र कुमार, चमन टंडन, नवाब सिद्दीकी, ताज्जु, प्रदीप त्रिपाठी, समसुल, कुलदीप आदि मौजूद रहे।