फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जानलेवा हमला करने वालों लूट के मामले में बसपा नेता अनुपम दुबे को ईसी एक्ट न्यायालय में तलब किया गया। वहीं इस मुकदमे से संबंधित दोनों सिपाहियों को गवाह देने के लिए नोटिस जारी किया गया। कोतवाली फतेहगढ़ निकट मिलिट्री चौराहा के पास 4 अक्टूबर १९97 उस समय लगभग 7 बजे राम बारात निकलने के दौरान टीवी वीसीआर फ्रिज विक्रेता सरदार मंजीत सिंह के ऊपर जान से मारने की नियत से फायर करने रंगदारी के मामले में नेम कुमार उर्फ बिलैया, अनुपम दुबे को आरोपी बनाया गया। इस मुकदमे में आरोपी नेम कुमार बिलैया पुलिस मुठभेड़ के दौरान मारा जा चुका है। इसी मुकदमे में आरोपी अनुपम दुबे को ईसी एक्ट के न्यायाधीश राकेश कुमार ने तलब किया है। वहीं इस मुकदमे में कांस्टेबिल दयाराम, कांस्टेबिल सहवीर सिंह गवाही के लिए नोटिस जारी किया गया है। मुकदमे में गवाहों ने दर्शाया था कि जिस समय घटना घटित हुई। वह मिलिट्री चौराहे पर ड्यूटी कर रहे थे। गोली की आवाज सुनकर भागकर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि नेम कुमार व अनुपम दुबे घटना के बाद गाड़ी में बैठकर जा रहे थे।