*अपंजीकृत चिकित्सकों को अभिलेखों सहित किया गया तलब
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अपंजीकृत चिकित्सकों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में छापामारी की गई। प्राप्त शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार अपर मुख्य चिकित्साधिकारी ने शमशाबाद क्षेत्र में संघन निरीक्षण किया व छापेमारे और ९ अपंजीकृत चिकित्सों को नोटिस जारी करके अभिलेखी साक्ष्यों सहित उपस्थित होने के निर्देश दिये।
अंपजीकृत चिकित्सकों द्वारा अवैध रुप से चिकित्सा अभ्यास किया जा रहा है। पैसा पैदा करने के उद्ेश्य से जनमानस के जीवन से किये जा रहे खिलवाड़ को रोकने के लिए शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए शमशाबाद में छापेमारी की गई। एसीएमओ व उनकी टीम की छापेमारी से हड़कंप मचा रहा। एसीएमओ ने कई अपंजीकृत चिकित्सकों के क्लीनिक व पैथोलॉजी पर पहुंचकर निरीक्षण किया और अपंजीकृत चिकित्सकों व पैथोलॉजी संचालकों को नोटिस जारी किये है। नोडल अधिकारी एसीएमओ ने कहा कि यदि अभिलेखी साक्ष्यों में कोई कमी पाई जाती है अथवा जो भी अपने कागजातों के साथ उपस्थित नहीं होता है तो अपंजीकृत चिकित्सक के विरुद्ध इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट के तहत कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि पैथोलॉजी संचालक दीपक राजपूत, शिवम कुमार, डा0 मोहम्मद नजिर खान, रनवीर सिंह, संजय राजपूत, उमाकांत वर्मा, डा0 मोमिन अंसारी, महफूज रब्बानी को नोटिस दिये गये है। उन्होंने हिदायत दी है कि आम जनमानस के जीवन से खिलाफ नहीं करने दिया जायेगा।