Headlines

अब फसियाबाद गांव में बिहार पुलिस की टीम पर हमला

बिहार के मुंगेर जिले के फसियाबाद गांव में एक पुलिस टीम पर फिर हमला हुआ है। यह घटना तब हुई जब पुलिसकर्मी किसी विवाद को सुलझाने के लिए मौके पर पहुंचे थे। स्थानीय लोगों ने अचानक पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई।मुंगेर में एएसआई संतोष कुमार सिंह की हत्या के बाद, रविवार देर रात डायल 112 पुलिस कर्मियों पर ग्रामीणों ने फिर हमला कर दिया। इस घटना में एक सिपाही, बबलू रजक, ईंट से हमले में गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि अन्य पुलिसकर्मियों को भी चोटें आईं।

बताया गया कि हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के फसियाबाद गांव में दो युवक छिनतई की वारदात को अंजाम दे रहे थे। जब ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ा और पंचायत भवन में बंद कर दिया, तो उन्होंने डायल 112 को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन ग्रामीणों ने इसका विरोध किया और मामले का फैसला वहीं करने की बात करने लगे। इस बीच, पुलिस और ग्रामीणों के बीच तकरार बढ़ गई। अचानक भीड़ से किसी ने पत्थर फेंका, जो सीधे पुलिसकर्मी बबलू रजक के सिर पर लगा। इसके बाद स्थिति और बिगड़ गई और कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गए। हवेली खड़गपुर के डीएसपी अनिल कुमार ने सभी थानों को अलर्ट किया और तुरंत फसियाबाद भेजा। पुलिस ने दोनों युवकों को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर खड़गपुर थाने ले जाने में सफलता पाई। इधर, इस घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है, और पुलिस घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। स्थानीय प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *