नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। खूंखार जंगली जानवर के पैरों के निशान देखे जाने से किसानों में दहशत का माहौल व्याप्त है। ग्रामीणों ने थाना पुलिस को घटना की सूचना दी।
जानकारी के अनुसार जनपद के जसमई दरवाजा में बीते दिन तेंदुए को कानपुर से आयी वन विभाग की टीम ने पकड़ा था। तब से मोहम्मदाबाद, कमालगंज तथा आज नवाबगंज में गीले खेतों में जंगली जानवर के पैरों के निशान ग्रामीणों ने देखे। घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गयी। फिलहाल खेतों में जंगली जानवर के पैरों के निशान देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने शाम के समय खेतों की ओर जाना छोड़ दिया है। ग्रामीण शाम को बच्चों को बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं। ग्रामीणों ने जंगली जानवर को पकड़वाये जाने की मांग जिला प्रशासन व वन विभाग से की है।