प्रधानमंत्री ने लांच किया पीएवाईएस एप
परियोजना निदेशक ने बैठक कर दी जानकारी
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। विकास खंड सभागार में परियोजना निदेशक तथा विकास खंड अधिकारी ने पंचायत सचिव के साथ बैठक कर आवास सर्वे की रणनीति बनायी।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज विकास खंड कार्यालय के सभागार परिसर में परियोजना निदेशक कपिल कुमार ने प्रधानमंत्री के द्वारा लॉन्च किये गये पीएवाईएस के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना की सर्वे के लिए ग्राम सचिव तथा सर्वे में लगे कई विभागों के कर्मचारियों को डिजिटल एप टीवी के माध्यम से सभी को सर्वे की ट्रेनिंग दी गई। परियोजना निदेशक ने सभी को आवासों के सर्वे के बारे में बताया। उन्होंने सर्वे टीम के कर्मचारियों को बताया कि लाभार्थी की दीवार में पक्की ईट ना लगी हो या पास पड़ोस में जो कैमरे में फोटो आए किसी पड़ोसी के घर में भी इतना दर्शाती हो, ऐसे कई उदाहरण दिए। जिससे साफ जाहिर हो गया है कि अब आवास पाने के लिए लाइनें में लगे गरीब लाभार्थियों के मंसूबों पर पानी फिरता दिखाई दे रहा है। यह एप जो प्रधानमंत्री ने लांच किया है इसके सर्वे से किसी भी लाभार्थी को लाभ मिलने की संभावना नहीं दिख रही है। वहीं परियोजना निदेशक तथा विकास खंड अधिकारी सुनील श्रीवास्तव ने बताया कि यह आवास सर्वे सूची 2029 तक चलाना है। इस हिसाब से सर्वे कीजिए की कोई भी लाभार्थी पात्र लाभार्थी योजना का लाभ पाने से वंचित न रह जाए और अपात्र लाभार्थी को इसका लाभ न मिल सके। इस मौके पर परियोजना निदेशक कपिल कुमार, विकास खंड अधिकारी सुनील श्रीवास्तव, बीडीओ पंचायत कृष्णपाल सिंह, एडीओ आईएसबी सुखदेश सिंह, ग्राम पंचायत सचिव जगवीर सिंह यादव, सुनील कुमार, बृजेश कुमार, प्रमोद शुक्ला, आकांक्षा सक्सेना, बृजनंदन लाल, कुलदीप कुमार तथा अन्य विभागों के लगे कर्मचारी प्रशिक्षण में मौजूद रहे।