शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। नगर पंचायत अध्यक्ष पति ने ओपन जिम का फीता काटकर उद्घाटन किया। अध्यक्ष प्रतिनिधि ने पति कहा कि दम खम दिखाने के लिए शमशाबाद के युवाओं को भी मौका मिलना चाहिए, जिम के लिए अभी तक बाहर जाना पड़ता था, अब बाहर जाने की जरूरत नहीं है।
रविवार को नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं सपा पूर्व जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारुकी ने नगर के मोहल्ला बाग तथा अकबरपुर दामोदर में ओपन जिम सेंटर का उद्घाटन किया। उद्घाटन के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नदीम अहमद फारूकी ने कहा कि जिम के जरिए नगर के युवाओं को भी दम दम दिखाने का मौका मिलना चाहिए। उन्होंने कहा पहले जिम के लिए बाहर जाना पड़ता था, अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा। स्वास्थ्य के लिए जिम एक बेहतर उपाय है। अच्छे स्वास्थ्य के लिए जिम आवश्यक है। इस मौके पर मीडिया प्रभारी दीपक श्रीवास्तव, पवन कुमार, साजिद खान, इजहार खान, ओवैस खान, राजीव यादव, अब्दुल्ला खान, हैप्पी आदि लोग मौजूद रहे।