फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का विशेष शिविर ग्राम-अमेठी में प्रारंभ हुआ। शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 रमन प्रकाश ने किया। प्राध्यापक डॉ0 धनंजय सिंह, डॉ0 नीरज द्विवेदी, प्रो0 विवेक सिंह, डा0 प्रेम शंकर पांडेय, डॉ0 निधीश सिंह, प्रो0 विजय कुमार, प्रो0 समीर गुप्ता, अशोक मिश्र, विवेक शुक्ल, वेदराम, प्रतिभा, सर्जेश एवं समस्त महाविद्यालय स्टाफ मौजूद रहा। महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के कार्यव्रत को समझा और उसे मूर्त रूप देने के लिए प्रेरणा गीत के माध्यम से संकल्पित हुए राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम प्रभारी डा0 आलोक बिहारी लाल ने सभी को धन्यवाद दिया।