समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के एनएसएस ईकाई-2 द्वारा सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर चलाया जा रहा है।यह शिविर कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के दिशा निर्देशन में चलाया गया। ग्राम अकमा में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा कैंप लगाया गया।
कैंप के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के सदस्यों ने गांवों में साफ सफाई,जागरूकता अभियान,सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक आदि के जरिए ग्रामीणों को जागरूक किया।
एनएसएस के यूनिट-2 के कार्यक्रम अधिकारी डॉ अजीत बर्मा ने बताया कि सात दिनों में नुक्कड़ नाटक,कविता,भाषण, पोस्टर,नृत्य के जरिए लोगों को स्वच्छता,बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ,सुरक्षा योजना,संक्रमण से बचाव,स्वस्थ समाज आदि के बारे में लोगों को जागरूक किया गया।उन्होंने बताया कि यह शिविर 19 मार्च से शुरु हुआ और 26 मार्च को इसका समापन हो जाएगा।इस शिविर में एनएसएस के 50 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया।छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा. डी.नियोगी के संयोजन में यह शिविर आयोजित किया गया।
एनएसएस ने घर-घर जाकर दिया नशा मुक्ति का संदेश
