फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय विशेष शिविर लक्ष्मी यदुनंदन लाल विद्यालय स्वयंसेवकों ने दूसरे दिन गांव शिवरई में प्रभात फेरी निकाली और साथ ही गांव में स्वच्छता का संदेश भी दिया। स्वयंसेवकों द्वारा गांव में जाकर विभिन्न परिवारों से मिलकर शिक्षा, मतदाता पहचान पत्र, विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थी तथा किशोर, युवा, वयस्क और प्रौढ़ो से संबंधित महत्वपूर्ण सूचनाओं को एकत्रित करने के लिए सर्वे कार्य किया। द्वितीय दिवस के बौद्धिक सत्र में बोलते हुए महाविद्यालय के प्राध्यापक अभिषेक कुमार सिंह ने भगवत गीता के ज्ञानयोग एवं कर्मयोग के जीवनयोपयोगी सूत्रों को विद्यार्थियों को बताया। साथ ही उन्होंने करियर एवं जीवन से संबंधित विद्यार्थियों के विभिन्न प्रश्नों का उत्तर भी दिया। कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र मिश्रा ने सेवा योजना की रूपरेखा की जानकारी दी। इस अवसर पर विवेक अवस्थी, नील कमल, संजीव शुक्ला आदि उपस्थित रहे।