भारतीय मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बुधवार (23 अक्टूबर) को भीषण चक्रवाती में बदलने का अनुमान लगाया है. विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार भीषण चक्रवाती तूफान ‘दाना’ 24 अक्टूबर को ओडिशा और पश्चिम बंगाल से सटे तटों पर पहुंच जाएगा, जिस वजह से इन दोनों राज्यों में अगले तीन दिन यानी (26 अक्टूबर) तक भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा विभाग के मुताबिक 24 अक्टूबर की रात और 25 अक्टूबर की सुबह तूफान का असर झारखंड और बिहार में भी दिखाई देगा.रांची मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी अभिषेक आनंद से मिली जानकारी के मुताबिक, ‘झारखंड में मौसम में बदलाव बुधवार शाम से दिखने लगेगा. ऐसे में दक्षिण-पूर्व झारखंड के कुछ इलाकों में भारी बारिश हो सकती है, जबकि कुछ हिस्सों में आंधी और तेज हवाएं चलने की संभावना है. वहीं बिहार के भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, शेखपुरा, नालंदा, जहानाबाद, लखीसराय, नवादा, गया, कटिहार, पूर्णिया और किशनगंज में हल्की तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.
Subject: Depression over eastcentral Bay of Bengal (Pre-Cyclone Watch for Odisha and West Bengal coasts) Yesterday’s well marked low pressure area over Eastcentral Bay of Bengal moved west-northwestwards, concentrated into a depression and lay centred at 0530 hrs IST of today, the 22nd October, over the same region near latitude 15.4° N and longitude 91.2°E, about 730 km southeast of Paradip (Odisha), 770 km south-southeast of Sagar Island (West Bengal) and 740 km south-southeast of Khepupara (Bangladesh). IR Imagery from INSAT 3DR (0845-0912) 22.10.2024 shows the convective clouds associated with the depression.
आईएमडी की तरफ से जारी अलर्ट के मुताबिक ‘दाना’ तूफान की वजह से 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. इस दौरान विभाग ने ओडिशा और पश्चिम बंगाल के मछुआरों को 23 से 25 अक्टूबर तक समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी है. आईएमडी के अलर्ट को देखते हुए ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कई जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए हैं. वहीं 23 से 26 अक्टूबर के बीच कुल 197 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि पुरी से लेकर पश्चिम बंगाल तट तक पूरे पूर्वी तट के चक्रवाती तूफान दाना से प्रभावित होने का अनुमान है. प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने चक्रवाती तूफान के खतरे को देखते हुए सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए जाने वाले लोगों के लिए भोजन, पानी, दवा, बिजली और अन्य आवश्यक वस्तुएं तैयार रखी गई हैं. मंत्री ने बताया कि 800 चक्रवात आश्रयों के अलावा, विद्यालयों और कॉलेजों सहित 500 अतिरिक्त अस्थायी आश्रय स्थल भी तैयार किए गए हैं.
इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल
चक्रवाती तूफान दाना की आशंका को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे (SER) क्षेत्र से गुजरने वाली 150 से अधिक एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। साउथ-ईस्ट रेलवे के अधिकारी ने बताया कि रद्द की गई ट्रेनों में हावड़ा-सिकंदराबाद फलकनुमा एक्सप्रेस, कामाख्या-यशवंतपुर एसी एक्सप्रेस, हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस, हावड़ा-भुवनेश्वर शताब्दी एक्सप्रेस और हावड़ा-यशवंतपुर एक्सप्रेस शामिल हैं। SER के अधिकारी ने कहा कि रद्द की गई ट्रेनें 23 से 25 अक्टूबर तक अपने शुरुआती स्टेशनों से प्रस्थान करने वाली थीं। जरूरत पड़ने पर दक्षिण-पूर्व क्षेत्र से गुजरने वाली और भी ट्रेनों को रद्द किया जा सकता है। बता दें कि कोलकाता मुख्यालय वाले SER क्षेत्र में पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड आदि आते हैं।
यहां होगा तूफान का लैंडफॉल
ओडिशा के पुरी और पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप में तूफान का लैंडफॉल होगा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि पुरी से लेकर पश्चिम बंगाल तट तक पूरे पूर्वी तट के चक्रवाती तूफान ‘दाना’ से प्रभावित होने का अनुमान है। आईएमडी के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने गहरे दबाव के क्षेत्र के चक्रवाती तूफान में तब्दील होने और 25 अक्टूबर की सुबह पुरी और सागर द्वीप के बीच उत्तरी ओडिशा और दक्षिणी पश्चिम बंगाल के तटों को पार करने की आशंका है। इस दौरान, 100-110 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी, जो 120 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती हैं।
इन राज्यों पर होगा असर
पश्चिम बंगाल में 24 और 25 अक्टूबर को पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना और झाड़ग्राम जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम कार्यालय ने यह भी कहा कि 24 और 25 अक्टूबर को कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर 24 परगना, पुरुलिया और बांकुरा जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने केंद्रपाड़ा, कटक, नयागढ़, कंधमाल और गजपति जिलों में अलग-अलग स्थानों पर तूफान और बिजली गिरने के साथ भारी से बहुत भारी बारिश (7 से 20 सेमी) का ऑरेंज अलर्ट (कार्रवाई करने के लिए तैयार हो जाओ) जारी किया है। इसके अलावा भद्रक, बालासोर, जाजपुर, अंगुल, ढेंकनाल, बौध, कालाहांडी, रायगढ़ा, कोरापुट, मल्कानगिरी, मयूरभंज और क्योंझर में अलग-अलग स्थानों के लिए भारी बारिश (7 से 11 सेमी) और बिजली गिरने के साथ आंधी का येलो अलर्ट (सावधान रहें) भी जारी किया है।
3 दिन के लिए स्कूल-कॉलेज बंद
ओडिशा सरकार की तरफ से जारी आधिकारिक आदेश में कहा गया है कि गंजम, पुरी, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, भद्रक, बालासोर, मयूरभंज, क्योंझर, ढेंकनाल, जाजपुर, अंगुल, नयागढ़, कटक और खुर्दा जिले के सभी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, तकनीकी/पेशेवर संस्थान, पॉलिटेक्निक और आईटीआई तीन दिन (23 से 25 अक्टूबर) के लिए बंद रहेंगे। इन 14 जिलों में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के प्रमुखों को जरूरी निर्देश जारी किए गए हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार चक्रवात ‘दाना’ के प्रकोप से निपटने के लिए तैयार है। उन्होंने कोलकाता में कहा, “सात जिलों में एहतियात के तौर पर सभी स्कूल 23 से 26 अक्टूबर तक बंद रहेंगे। हम कोई जोखिम नहीं लेना चाहते। स्कूल-कॉलेजों का कभी-कभी लोगों के लिए आश्रय स्थल के रूप में इस्तेमाल किया जाता है।”
हेलीकॉप्टर और ‘रिमोट ऑपरेटिंग स्टेशन’ तैनात
भारतीय तटरक्षक बल ने एक बयान में कहा कि वह ‘हाई अलर्ट’ पर है और उसके समर्पित जवान व संसाधन मदद, बचाव तथा राहत प्रदान करने के लिए तैयार हैं। बयान के मुताबिक, “तटरक्षक बल ने अपने जहाजों और विमानों को किसी भी आपातकालीन स्थिति में तेजी से प्रतिक्रिया देने के लिए रणनीतिक रूप से तैनात किया है।” तटरक्षक बल ने मछुआरों और नाविकों को नियमित मौसम चेतावनी और सुरक्षा सलाह प्रसारित करने के लिए पश्चिम बंगाल के हल्दिया और ओडिशा के पारादीप में हेलीकॉप्टर एवं ‘रिमोट ऑपरेटिंग स्टेशन’ तैनात किए हैं।