थाना दिवस में आयीं पांच शिकायतें, दो का हुआ निस्तारण

कायमगंज, समृद्धि न्यूज। थाना दिवस में प्रभारी निरीक्षक ने जनता की समस्यायें सुनीं। इस मौके पर कुल ५ शिकायती प्रार्थना पत्र आये। जिसमें से 2 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
जानकारी के अनुसार कायमगंज कोतवाली परिसर में थाना दिवस का आयोजन किया गया। थाना दिवस की अध्यक्षता प्रभारी निरीक्षक रामअवतार ने की। जिसमें दूरदराज से आये फरियादियों की समस्यायों को सुनकर राजस्व कर्मचारियों को समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए।

वहीं रामसहेली पत्नी राम औतार निवासी उलियापुर ने थाना दिवस में शिकायती पत्र देकर कहा कि उनकी आबादी क्षेत्र में जमीन है। जिस पर गाँव के ही सुरेन्द्र पुत्र फकीरेलाल, गीतादेवी पत्नी अहिवरन लाल ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया। वहीं सोनकली पत्नी संतवीर निवासी सैदपुर भगोली मैनपुरी ने थाना दिवस में शिकायती पत्र देकर कहा कि गाँव के रामरतन, वेदराम, रतीराम ने उनकी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। इस दौरान एसआई शमीमउद्दीन, एसआई राजेश कुमार, कानून गो जगदीश कुमार सहित राजस्व विभाग के कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *