श्री रामनगरिया सम्मेलन के प्रभारी वीरेन्द्र सिंह राठौर व मीडिया प्रभारी महेश पाल सिंह बने
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पांचाल शोध एवं विकास समिति की बैठक परिषद के सदस्य अनिल सिंह गहरवार के निवास अवास विकास में सम्पन्न हुई। अध्यक्ष अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह सोमवंशी ने की। सचिव भानू प्रकाश मिश्रा ने पिछली कार्यवाही पढक़र सुनाई। आगामी कार्यक्रमों की व्यवस्था पर चर्चा हुई। बैठक में मेला रामनगरिया में होने वाले पांचाल शोध सम्मेलन को भव्य स्वरुप तथा पांचाल शोध समिति की स्मारिका प्रकाशित करने पर चर्चा हुई। सुरेन्द्र सोमवंशी ने कहा कि सम्मेलन में पूर्व जिलाधिकारी एनकेएस चौहान तथा पर्यटन तथा संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह की स्वीकृति मिली है। देश के विद्वान एवं आम जन लोग सम्मेलन में आयेगें। ७ फरवरी को सांस्कृतिक पाण्डाल में कार्यक्रम का आयोजन होगा। साथ ही स्मारिका प्रकाशन के लिए समितियां गठित की गई है। सम्मेलन के लिए संयोजक वीरेन्द्र सिंह राठौर, सह संयोजक मुकेश राठौर तथा शरद चंदेल को चुना गया है। महिला संयोजक स्वेता दुबे को नामित किया गया है। स्मारिका के प्रकाशन के लिए सुरेन्द्र सिंह तथा संरक्षक जितेन्द्र सिंह व सह सम्पादक महेश पाल सिंह उपकारी व सम्पादक भूपेन्द्र प्रताप सिंह होगें। बैठक में प्रभाशंकर औदिच्य, मेवाराम पाल, अनिल सिंह राठौर, सत्यपाल सिंह प्रगल्भ, डा0 आलोक बिहारी शुक्ला, प्रदीप सिंह, रक्षपाल सिंह, नितिन भदौरिया मौजूद रहे। मीडिया प्रभारी महेश पाल सिंह उपकारी