जादूगर गोगा ने जादू के माध्यम से अपचारियों को किया जागरुक
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। राजकीय संप्रेक्षण ग्रह में निरुद्ध किशोरों की सुख सुविधाओं आदि की व्यवस्था एवं देखरेख के लिए जनपद न्यायाधीश व विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अपर जिला जज एवं प्रधान मजिस्टे्रट किशोर न्याय बोर्ड व एसडीएम एवं सीओ सिटी के साथ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जवाहर सिंह गंगवार आदि की उपस्थिति में किशोरों को जागरुक किया गया। जादूगर गोगा ने जादू दिखाये। गुड टच बैड टच, मजदूरी न कराकर पढऩे-लिखने व यातायात, स्वयं का बीमा कराना, हेलमेट लगाकर वाहन चलाना, जल संरक्षण, वृक्षारोपण आदि विषयों पर जादू के माध्यम से जानकारी दी गई। निरुद्ध ६२ अपचारी किशोरों को कापी, कलर, पेंसिल, अंडरबियर, बनियान आदि वितरित किये गये।
अधिकारियों ने राजकीय संप्रेक्षण गृह की देखी व्यवस्था
