अवैध सम्बन्धों में बाधा बनने पर वृद्ध किसान की गोली मारकर की गई थी हत्या

पुत्रवधू व उसका प्रेमी हिरासत में
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। खेत पर आलू की रखवाली कर रहे वृद्ध किसान की अवैध सम्बन्धों में बाधा उत्पन्न करने को लेकर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना में पुलिस ने मृतक की पुत्रवधू व उसके प्रेमी को हिरासत में ले लिया। मृतक के पुत्र फिरोज खां पुत्र पुत्तन खां निवासी चंदनी थाना नवाबगंज की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। पुलिस के अनुसार मृतक के पुत्र फिरोज ने दर्शाया कि मेरे पिता पुत्तन खां 20 दिसम्बर खेत पर आलू के पैकेटों की रखवाली कर रहे थे। जब वह घर वापस नहीं आये तो सुबह 21 दिसम्बर को ८ बजे गांव के लोगों ने बताया कि तुम्हारे पिता आलू के खेत में पड़े है। जब हम लोगों ने जाकर देखा तो वह घायलावस्था में थे। दाहिनी तरफ कनपटी पर एक बड़ा जख्म था और खून बह रहा था, जिस कारण उनकी मौत हो गयी थी। पोस्टमार्टम में पता चला कि गोली लगने से उनकी मौत हुई है। मेरा एक भाई अफरोज खां जिसकी 10 वर्ष पूर्व मृत्यु हो गयी थी। उसकी विधवा पत्नी जो कि मेरी भाभी रुबीना बेगम के मेरे चचेरे भाई फईम खां पुत्र भूरे खां निवासी चंदनी से शारीरिक अवैध सम्बन्ध बन गये थे। पूर्व में मेरे पिता ने आपत्ति जनक स्थिति में दोनों को एक साथ देखा तो उन्होंने नाराजगी जाहिर की और यह कहा कि तुम लोग साथ रहना चाहते हो तो शादी कर लो। इस बात पर रुबीना बेगम ने कहा कि १३ बीघा मेरे हिस्से की जमीन मेरे नाम कर दो। मेरे पिता ने मना कर दिया और कहा कि मेरा दर्शीय वर्षीय नाती अफजल जो तेरा पुत्र है उसके नाम करूंगा, तेरे नाम नहीं करूंगा। मुझे पूरा यकीन है कि मेरी भाभी के प्रेमी फइम खान ने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी है। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। सूत्रों की माने तो पकड़े गये दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। वहीं इस घटना में तीसरे व्यक्ति का हाथ होना भी बताया गया है पुलिस ने उसे भी हिरासत में ले लिया, लेकिन पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *