कमालगंज, समृद्धि न्यूज। बुुजुर्ग अनपढ़ महिला को पेंशन बंधवाने का लालच देकर शातिर ने उसकी जगह का बैनामा करवा लिया। पीडि़ता ने थाना पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी है।
जानकारी के अनुसार कमालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम भूडऩगला निवासी गोमती देवी ने थाना कमालगंज में शिकायत कर बताया की ग्राम गांधीनगर कमालगंज निवासी सर्वेश द्वारा मेरी पेंशन बंधवाने का लालच दिया गया। जिससे मैं उसके झांसे में आ गई। सर्वेश मुझे अपने साथ तहसील सदर फर्रुखाबाद ले गया। वहां पर पेंशन बंधवाने की कहकर कई कागजों पर दस्तखत करवा लिये। मैं अनपढ़ हूँ इसलिए मामले को समझ नहीं पाई और सर्वेश द्वारा धोखाधड़ी कर तीन विसे जगह लिखवा ली गयी। करीब 2-3 माह बाद सर्वेश आया और कहां उसे जगह की नाप जोख करनी है। मेरे द्वारा पूछा गया किस जगह की बात कर रहे हो, तो उसने बताया कि मैंने तुम्हारी तीन विसे जमीन लिखवाई थी। तब मुझे इस बात का पता लगा कि मेरे साथ धोखाधड़ी की गई है। मेरे द्वारा विरोध किया गया, तो सर्वेश द्वारा गाली गलौज की गई। पुलिस ने शिकायत पर जांच कर कार्रवाई करने की बात कही।