Headlines

वृद्धा ने लूट की झूठी घटना बनायी, पुलिस ने जेवरात उसकी बहू को किये वापस

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। थाना नवाबगंज पुलिस ने पीडि़ता राधादेवी पत्नी स्व0 मुरलीधर निवासी बरतल थाना नवाबगंज ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि २२-२३ मार्च की रात्रि समय करीब १२:३० बजे उसके घर में घुस आये। जिसमें एक महिला भी शामिल थी। महिला ने पीडि़ता को दबोच लिया और उससे चाबी लेकर संदूक का ताला खुलवाकर उसमें रखे १५ हजार रुपये के जेवरात निकाल लिये। इतना ही नहीं वहीं बैठक उपरोक्त बदमाशों ने छह क्वार्टर शराब भी पी। सूचना पर थाना नवाबगंज की पुलिस व उच्चाधिकारी व फिल्ड यूनिट टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। जांच पड़ताल में मामला संदिग्ध पाया। उक्त संदेह के आधार पर जब पुलिस ने परिजनों से कड़ाई से पूछताछ की तो यह तत्व प्रकाश में आया कि पीडि़ता द्वारा जिन जेवरातों को लूटा जाना बताया गया, वहजेवरात पहले से उसकी बहू सुनीता के पास सुरक्षित रखे थे। जिनको दिखाने पर राधादेवी ने बताया कि यह वही जेवरात है जिनको अपने छोटी लडक़ी की शादी के लिए वापस लेना चाहती थी। लेकिन सुनीता जेवरात देना नहीं चाहती थी। पीडि़ता की आयु व पारिवारिक विवाद के मद्देनजर मानवीय आधार पर पुलिस ने उसके विरुद्ध कोई कार्यवाही न करते हुए उनको चेतावनी देकर सभी जेवरात पूर्व की भांति उनकी बहू सुनीता के सुपुर्द कर दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *