कायमगंज, समृद्धि न्यूज। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पितौरा निवासी छब्बन खाँ उम्र 60 वर्षीय पुत्र हसमत अली सोमवार को सरकारी अस्पताल में पर्चा बनवाकर दवा लेने आए थे। दवा लेकर वापस घर के लिए लौटते समय चौराहे पर अचेत अवस्था में पड़ा हुआ देख वहाँ से गुजर रहे कस्बा चॉकी इन्चार्ज नागेन्द्र सिंह, कांस्टेबिल सचिन ने छब्बन को देख तुरन्त ई-रिक्शे द्वारा सरकारी अस्पताल में लेकर आए। जहाँ ड्युटी पर तैनात चिकित्सक डा0 अमरेश कुमार ने मृत घोषित कर दिया। वहीं कस्बा चौकी इन्चार्ज ने कांस्टेबिल के सहयोग से आसपास के लोगों को पहचान करवाने के लिए बुलाया। कड़ी मेहनत के बाद कस्बा चौकी इन्चार्ज ने मृतक छब्बन के परिजनों को सूचना देकर शव को उनके सुपुर्द कर दिया।