कमालगंज, समृद्धि न्यूज। नगर के मोहल्ला लोहिया नगर निवासी मनीराम शंखवार की 60 वर्षीय पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से मौत हो गई। मोहल्ले वालों ने बताया बीती रात महिला घर के दरवाजे पर बैठी थी। उसके बाद अंदर से दरवाजे लग गए और संदिग्ध परिस्थितियों में घर के कमरे में आग लग गई। सुबह मोहल्ले वालों ने घर से धुआं निकलते देखकर थाना अध्यक्ष कमालगंज एवं पुलिस को इस मामले की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो महिला की जलकर मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला की मौत कैसे हुई, इसकी जांच की जा रही है।