फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटर मीडिएट की परीक्षा हेतु उत्तर पुस्तिकाओं के पहुंचने का क्रम जारी है। गुरुवार को हाईस्कूल की ओएमआर सीट के 120 बंडल डीआईओएस कार्यालय पहुंच गये। जिनको पुलिस सुरक्षा में शुक्रवार से परीक्षा केंद्रों पर पहुंचाया जायेगा।
राजकीय इंटर कालेज फतेहगढ़ के परीक्षा प्रभारी वेद प्रकाश सागर ने बताया कि बोर्ड के निर्देशानुसार सभी परीक्षा केंद्रों पर हाईस्कूल व इंटर की उत्तर पुस्तिकायें पुलिस सुरक्षा में पहुंचायी जा रही है। बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला के निर्देशानुसार प्रश्न पत्रों की उत्तर पुस्तिकायें भी स्ट्रांग रुम में डबल लॉक में अलग रखी जायेगी और उनको प्रत्येक दिन प्रश्न पत्रों के साथ ही परीक्षा शुरु होने से पूर्व निकाला जायेगा तथा उत्तर पुस्तिकाओं का पूरा ब्योरा भी अलग से रखा जायेगा। गुरुवार को हाईस्कूल की परीक्षा में इस्तेमाल होने वाली ओएमआर सीट के 120 बंडल जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पहुंच गये। जिनको भी उत्तर पुस्तिकाओं के साथ शुक्रवार से परीक्षा केंद्रों पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा में पहुंचवाया जायेगा। हाईस्कूल की लिखित परीक्षा 70 अंकों की प्रत्येक विषय में होगी। जिसमें से 20 अंकों की वस्तुनिष्ठ परीक्षा ओएमआर सीट पर परीक्षार्थियों को हल करनी होगी।