फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मिष्ठान विक्रेताओं ने डिब्बे के साथ ग्राहक को मिठाई तौली तो उन पर कार्यवाही की जायेगी। साथ ही माप-नाप की शुद्धता को लेकर विधिक माप विज्ञान निरीक्षक मीनू तिवारी ने आवास विकास स्थित कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि सीजन को देखते हुए आम जन मानस को जागरुक किया गया। विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए विधिक माप विज्ञान निरीक्षक मीनू तिवारी ने कहा कि मिठाई विक्रेता की तौल में डिब्बे का वजन सम्मलित न किया जाये। जिससे क्रेता/उपयोगिता को मूल्य के सापेक्ष सही तौल मिल सकें। दूसरा डिब्बा बंद वस्तुओं जैसे ड्राई फूड के डिब्बे पर पैक की वस्तुओं के आइटम का विवरण देना आवश्यक है। जैसे की डिब्बे में चार आईटम है तो अलग-अलग वजन व उनसे संबंधित रेट को अंकित किया जाना आवश्यक है। साथ ही पैकिंग का मूल्य भी अंकित किया जाना आवश्यक है। यह सभी पैक किये गये डिब्बों के लिए लागू होगा। किसी भी उपभोक्ता द्वारा शिकायत होने पर कार्यवाही की जायेगी। जिसके लिए वरिष्ठ निरीक्षक ने अपना मोबाइल नम्बर 8189094062 जारी किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि अभी तक 20 शिकायतें आयी है, जिन पर कार्यवाही की गई है। चार पेट्रोल पम्प, 9 कोटेदार एवं मिठाई दुकानदारों आदि से संबंधित है। जागो ग्राहक, जागो शहर के तहत सभी माप बांट आदि का सत्यापन करायें। उन्होंने ज्वैलर्सों को भी आदेशित किया है कि वह माप का सत्यापन करायें। ऐसे में घटतौली की शिकायत आने पर कार्यवाही की जायेगी। वर्तमान में इलेक्ट्रानिक तौल चल रही है। इसलिए हर दुकानदार अपनी माप का सत्यापन करायें। इस मौके पर व्यापारी नेता मुकेश गुप्ता मौजूद रहे।