ध्वजारोहण के बाद प्रधानाध्यापक ने बच्चों को आजादी में देशभक्तों के बलिदान एवं देशभक्ति के बारे में विस्तृत जानकारी दी
राजेपुर, समृद्धि न्यूज। विकासखंड राजेपुर के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बच्चों ने हाथ में तिरंगा लेकर प्रभात फेरी भारत माता की जय के उद्घोष के साथ निकाली, जो विद्यालय से कस्बा राजेपुर में घूमकर विद्यालय में समापन हुआ। इसके बाद प्रधानाध्यापक महेश सिंह राठौर ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान करने के बाद बच्चों को आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत देशभक्तों को नमन करने और उनकी स्मृतियों को हृदय में सजोने एवं उनके बलिदान तथा देशभक्ति के बारे में विस्तृत जानकारी दी। स्कूल की छात्राओं ने परंपरागत गीतों पर नृत्य एवं नाटिका प्रस्तुत की। जिसने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन सहायक अध्यापिका उपासना ने किया। इस मौके पर अध्यापक नरेंद्र सिंह एवं अध्यापिकाएं शशि प्रभा, मिथिलेश प्रजापति, निधि शर्मा, रसोईया आदि मौजूद रहे।