फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। नरेंद्र मोदी के लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने पर पंजाबी सिंधी महासभा के अध्यक्ष व भाजपा नेता संजय चावला के नेतृत्व में चौक चौराहे पर आतिशबाजी व मिष्ठान वितरण किया गया। संजय चावला ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की कर रहा है। उन्होंने तीसरी बार प्रधानमंत्री बनकर इतिहास रचा है। पंजाबी सिंधी समाज की ओर से उनका अभिनंदन कर रहे है। इसी खुशी को लेकर चौक पर संजय चावला के नेतृत्व में मिष्ठान वितरण कर आतिशबाजी छुड़ाई गयी। साथ ही संजय चावला का लोगों ने माल्यार्पण कर समाज के लोगों ने स्वागत किया। इस मौके पर अनुराग तिवारी, नरेंद्र विक्रम सिंह, अनिल मानकटाला, राजकुमार कोहली, ओम प्रकाश सेतिया, सोनू भाटिया, पंकज गुलाटी, कृष्ण कुमार ग्रोवर, अनिल अरोरा, अरविंद गुलाटी, सुमित वैद्य, अशोक डीगरा, अतुल चौहान, सचिन मिश्रा, बृजेश कुमार, चनजीत कोहली आदि लोग उपस्थित रहे।