*सोशल मीडिया पर ऑडियो, वीडियो वायरल
लखनऊ/फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भाजपा विधायक का फोन न उठाने पर पुलिस कर्मी को हड़काने व भूसा भर देने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामला उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्र का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो व ऑडियो जो वायरल हो रहा है उसमें इसी विधानसभा के विधायक की आवाज बतायी जा रही है। अकोला ब्लाक थाना क्षेत्र में तैनात सुशील कुमार द्वारा विधायक का फोन न उठाने पर जो कुछ भी उन्होंने कहा कि वह ऑडियो और वीडियों में दिखायी व सुनाई दे रहा है, लेकिन ऐसे वीडियो और ऑडियों की हमारा समाचार पत्र पुष्टि नहीं करता है।