सरकार की सीरत से जरा उनको सजाओ
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। शहर की ऐतिहासिक व गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल फतेहगढ़ लोको स्थित दरगाह हजऱत मखदूम शाह सैयद शहाबुद्दीन औलिया अलैहि रहमा में जिलहज महीने का महाना कुल 16वीं शरीफ व तकसीमे लंगर हुआ। जामिया चिश्तिया के तुलाबा व हाफिज अरशद साबरी ने कुरान पाक की बेहतरीन तिलावत कर सोलहवीं शरीफ के कुल का आग़ाज़ हुआ। साथ ही लोगों ने अपने अपने अंदाज़ में फूल व चादर पेश कर दुआएं मांगी। नात ख्वानी भी हुई और शायरों ने कलाम पेश किए। अंसार साबरी ने कहा कि मेरा दिल तड़प रहा है मेरा जल रहा है सीना, दवा वही मिलेगी मुझे ले चलो मदीना। बिलाल ने कहा कि तैयबा के रास्ते में जिसे रात हो गई, उसकी तो मुस्तफा से मुलाकात हो गई। उबैद ने कहा कि बच्चों को अपने साहिबे ईमान बनाओ, उन्हें कुरान पढ़ाओ, सरकार की सीरत से जरा उनको सजाओ। नायब सज्जादा नशीन शाह मुहम्मद वसीम चिश्ती ने तकरीर की और कहा मुहब्बत सभी से नफऱत किसी से नहीं यही खानकाहों दरगाहों और सूफी संतों का यही संदेश पूरी दुनिया में फैलाया। इस मौके पर अंसार साबरी, जुनैद, आसिफ, मुबीन खान साबरी, आफताब, शिवम, आकाश आदि मौजूद रहे।