हर-हर महादेव और जय सद्गुरूनाथ जी महाराज के जयकारे से गूंजता रहा कथा स्थल
शुभ मंगल, शिव महापुराण कथा के पांचवें दिन शिव भक्तों ने सुनाए अनोखे अनुभव
फर्रूखाबद समृद्धि न्यूज़। द केयर हास्पिटल के सामने आवास विकास कालोनी में शिव महापुराण के कथा के पांचवे दिन लोगों का उत्साह देखते ही बनता था। पूरा आयोजन स्थल पर भक्तों की अपार भीड़ थी। हर कोई कथा का श्रवण कर अपने जीवन को धन्य करना चाहता था। इसके अलावा आचार्य सतीश सद्गुरूनाथ जी महाराज के विषय में तो सभी भारतवर्ष के लोग जानते हैं ये किसी परिचय के मोहताज नहीं है। शिव महापुराण कथा के द्वारा पूरे भारत में शिव भक्ति के माध्यम से लोगों को लगातार समस्याओं से मुक्ति दिला रहे हैं। शिव के अलौकिक रूप का वर्णन इनके द्वारा किया जाता है। बहुत से अनसुलझे शिव के रहस्यों को ये आसानी से लोगों को समझा रहे हैं। इनकी शैली इतनी उत्कृष्ट है कि अनायास ही लोग इनकी तरफ आकर्षित जो जाते हैं। चैनल के माध्यम से हो या फिर फेसबुक या यूटूयूब सभी लोगों को रोजाना शिव महापुराण के दौरान कुछ अलग ही सुनने को मिलता है। इसलिए दर्शकों का जुड़ाव सद्गुरूनाथ जी महाराज के प्रति हमेशा बना रहता है।
परम पूज्य सद्गुरूनाथ जी महाराज ने बताया कि गुरू ही सर्वोच्च होता है भगवान शिव गुरूओं के भी गुरू हैं। वो अपने शिष्य को हर संकट से बाहर निकाल लेता है। अगर गुरू में विश्वास हो, गुरू में हो तो जीवन रूपी नैया अवश्य पार लग जाती है। गौरतलब है कि श्री शिव महापुराण की कथा के इस दिव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए मुख्य यजमान समाजसेवी रजीनश राठौर, विनीत, सरिता, रवि सिंह राठौर, मानसिंह एवं समस्त राठौर फैेमिली ने अहम योगदान दिया है। आचार्य सतीश सद्गुरूनाथ जी महाराज ने बताया कि रोज शिवमहापुराण कथा हो रही है मेरा तो जीवन शिवमय हो गया है।
मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं मुझे मेरे नाथ की अनुपम लीलाओं को बताने का मौका मिला है। शिव की कृपा ही है कि इतने सारे लोग मेरे पास आते हैं और भगवान भोलेनाथ की कृपा से बिल्कुल समस्याओं से उनको मुक्ति भी मिल जाती है ये कोई चमत्कार नहीं है। बस जरूरत है भगवान रूद्र पर पूर्ण आस्थान और विश्वास कायम रखने की जो भोलेनाथ पर अगाध श्एवं विश्वास रखता है उनकी सारी तकलीफें दूर हो जाती है। शिव महापुराण में अनेक उपाय ऐसे हैं जो आपको तनावपूर्ण जीवन से मुक्ति दिला सकता है। कन्यादान के महत्व पर भी आचार्य सतीश सद्गुरूनाथ जी महाराज ने प्रकाश डाला और कहा कि जो कन्यादान करता है उसकी तकलीफें स्वतः दूर हो जाती है। शिव महापुराण में वर्णित अनेक चमत्कारिक उपाय सद्गुरूनाथ जी महाराज ने शिव-महापुराण कथा के दौरान बताया।