फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। दहेज उत्पीडऩ के मामले में एसपी के आदेश पर पुलिस ने पति सहित 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पीडि़ता कोमल पुत्री स्व0 प्रेमचन्द्र निवासी नौलक्खा थाना मऊदरवाजा ने पुलिस अधीक्षक को दिये गये शिकायती पत्र में दर्शाया कि उसका २ वर्ष पूर्व उसका विवाह धनश्याम उर्फ पंकज पुत्र सर्वेश चन्द्र निवासी बुढऩामऊ के साथ हुआ था। जिसमें 11 लाख की नगदी, लाखों के जेवर, बाइक इत्यादि सामान दिया था। कुछ दिन बाद ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे। पूरी न होने पर उत्पीडऩ करने लगे। इसी के चलते 12 फरवरी को ससुर, पति, देवर, ननद इत्यादि ने अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर पीडि़ता को मारापीटा व उसके पुत्र सहित उसे घर से निकाल दिया। बोले कि वह अपने बेटे की दूसरी शादी करेंगे। पीडि़ता अपने मायके चली आयी। पीडि़ता ने शरीर पर लगी चोंटो का मेडिकल परीक्षण कराने और रिपोर्ट लिखने की गुहार लगायी। एसपी के आदेश पर पुलिस ने पति धनश्याम उर्फ पंकज, सास सीता, ससुर सर्वेश चन्द्र, देवर अंकज, नितिन, ननद किरन के विरुद्ध दहेज उत्पीडऩ समेत सुसगंत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।