कोर्ट के आदेश पर पत्नी सहित पांच ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज.

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पत्नी द्वारा गाली-गलौज करने व घर में रखे जेवरात उठा ले जाने तथा ससुरालियों को व्यवसाय के लिए दिये गये 5 लाख रुपये वापस मांगने पर आरोपियों द्वारा जानमाल की धमकी देने के मामले में न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।
जानकारी के अनुसार कोतवाली फतेहगढ़ के छोटी जेल वनखडिय़ा निवासी सौरव यादव पुत्र गुरुवचन सिंह ने न्यायालय में दलवीर सिंह उर्फ भूरे, जयवीर सिंह, विजय प्रताप, भूपेन्द्र सिंह, उपासना उर्फ साक्षी निवासीगण भूडा थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज के विरुद्ध दायर किये गये 156(3)शिकायती पत्र में दर्शाया कि उसकी शादी साक्षी से 22 अपै्रल 2022 को हुई थी। शादी के बाद से वह मेरे माता-पिता को खाना नहीं देती है और अपने परिजनों से दिन भर बात करती रहती है। ससुरालीजन शराब के नशे में आकर उत्पाद मचाकर साक्षी को अपने साथ बुला ले जाते। पीडि़त के पिता ने ससुर दलवीर को शादी से पूर्व व्यवसाय करने के लिए पांच लाख रुपये उधार दिये थे। मांगने पर आरोपीगण टालमटोल करने लगे। साक्षी अपने साथ घर में रखा सोने-चांदी के जेवरात ले गयी। कुछ दिन बाद पंचायत भी करायी गई। उपासना अपने परिजनों के साथ कार द्वारा आयी और घर में रखी एक लाख की नगदी व 15 लाख के सोने-चांदी के आभूषण निकालकर भाग गयी। पुलिस से शिकायत की, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *