
फ़र्रुख़ाबाद समृद्धि न्यूज़। संपूर्ण समाधान दिवस एडीएम सुभाष चंद्र प्रजापति की अध्यक्षता मे ,159 शिकायते आई जिसमे 16 शिकायतो क मौके पर निस्तारण किया कायमगंज संपूर्ण समाधान दिवस एडीएम सुभाष चंद प्रजापति के अध्यक्षता में संपन्न हुआ दूरदराज से आए फरियादियों की शिकायतें सुनकर संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए वही शमशाबाद थाना क्षेत्र के गांव हनसा पुर गौरव निवासी प्रार्थी राजकुमार पुत्र रामस्वरूप ने संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायती पत्र देकर जिसमें कहा है कि गाटा स ०609/,325 – है की पक्की मेडबन्दी करवाने हेतु उपजिलाधिकारी संजय सिह कायमगंज के न्यायलय मे मुकदमा दायर किया था जिसमे दिनाँक -12/1/2022- ई0 को कच्ची पैमाइश हेतु आदेश हो चुका है लेकिन क्षेत्रीय लेखपाल व कानूनगो पैमाइश नही कर रहे है और अनिल कुमार अपने पास फाईल रखे हुए है जिससे प्रार्थी को अधिक परेशानी हो रही है अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि उपरोक्त के संबंध में राजस्व निरीक्षक कानून गो लेखपाल से मेड़बंदी की पैमाइश करवाने की कृपा करेंशमशाबाद वही थाना क्षेत्र के गाँव बगौना निवासी रेशमा देवी पत्नी प्रेम शंकरने संपूर्ण समाधान दिवस पर पहुंचकर एडीएम को शिकायती पत्र देकर जिसमें कहा है प्रार्थिनी के ससुर की मृत्यु हो चुकी है हमारा कल्याण की चौपाल ही जब हम अपनी चौपाल की तरफ जाती हूँतो मेरा देवर रामशंकर पुत्र मानसिंह शराब पीकर गालियां देता है तथा प्रार्थी पर दो बार मारपीट कर चुका है और कहता है चौपाल हमारी है हम इसको किसी भाई को नहीं देंगे हम लोगों ने अपनी आपसी मे पंचायत भी हुई है उग्र पंचायत को मानने को तैयार नहीं है इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक संजय सिंह उप जिलाधिकारी संजय सिंह तहसीलदार कर्मवीर सिंह नायक तहसीलदार शनी कनौजिया खंड विकास अधिकारी कायमगंज आरिफ खाँ कायमगंज वोतवाली प्रभारी निरीक्षक जेपी पाल कम्पिल थाना एसआई मंगल सिह यादव समसाबाद थाना अध्यक्ष वलराज भाटी नवावगंज थाना अध्यक्ष जेपी शर्मा मेरापुर थाना अध्यक्ष दिग्विजय सिह सीएचसी कायमगंज डाक्टर नदीम अहमद सहित अन्य विभागो के लोग मौजूद रहे।