बांदा के बहुचर्चित यौन शोषण के मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गुरुवार देर रात गिरफ्तार किया है। शहर की तीन सहेलियों के साथ नौकरी दिलाने के नाम पर दुष्कर्म करने के एक आरोपी को पुलिस ने गुरुवार देर रात गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अलीगंज मोहल्ले के रहने वाले व्यवसायी नवीन विश्वकर्मा को पकड़ा है। उसे ही मामले का कर्ताधर्ता माना है। उधर, आरोपी व्यापारी आशीष अग्रवाल, स्वतंत्र साहू और लोकेंद्र सिंह चंदेल की गिरफ्तारी के लिए एसओजी समेत पुलिस की टीमें दबिश दे रहीं हैं।बहुचर्चित यौन शोषण के मामले में विवेचक सीओ सिटी राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि पेन ड्राइव में मिले सुबूतों और पीड़िताओं के दर्ज कराए गए बयानों के आधार पर नवीन विश्वकर्मा की खूंटी चौराहे से गिरफ्तारी की गई है। पेन ड्राइव व पीड़िताओं ने घटनास्थल गणेश चौक खूंटी चौराहा का उल्लेख किया था।
बांदा: तीन सहेलियों से दुष्कर्म में एक आरोपी गिरफ्तार
