फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी के आदेश पर जिला जेल में 10 हजार काऊ कोट बनाए जा रहे है। जिलाधिकारी ने गौवंशों की सर्दी के बचाव के लिए जेल में काऊ कोट बनवाये है। जेल में बने काऊ कोट से गौवंशों की सर्दी बचेगी। जिला जेल अधीक्षक भीमसैन मुकुंद ने 1 हजार काऊ कोट गौवंशों के लिए जिला प्रशासन को सौंपे है। जेल अधीक्षक ने काऊ कोट की गाड़ी को एसडीएम व बीडीओ के साथ जेल से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बताते चले कि जिला जेल अधीक्षक भीमसैन मकुंद की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में काऊ कोट को लेकर सराहना की थी। जिले में विभिन्न गौशालाओं में काऊ कोट को पहुंचा कर गौवंशो की सर्दी बचाई जाएगी।