प्रतिदिन गौशाला न आने पर पशुधन प्रसार अधिकारी को स्पष्टीकरण के आदेश

क्रासर
नोडल अधिकारी ने गोवंश आश्रय स्थल खगऊ व शाहपुर गंगपुर का किया निरीक्षण

गौशाला का निरीक्षण नोडल अधिकारी


कम्पिल/शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। विशेष सचिव ने क्षेत्र के शाहपुर गंगपुर व खगऊ गौशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पशुओं को ठंड से बचाने के लिए पर्याप्त व्यवस्था किए जाने का निर्देश दिया। साथ ही उनके हरा चारा उपलब्ध कराने व टीकाकरण कराए जाने की बात कही।
क्षेत्र के गांव शाहपुर गंगपुर में मंगलवार को वित्त विभाग के विशेष सचिव जय शंकर दुबे ने जिले के आलाधिकारियों समेत गौ आश्रय स्थल के निरीक्षण के दौरान गौशाला में पशुओं के रख रखाव, साफ.-सफाई, हरा चारा, भूसा सहित बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण व जीओ टैगिंग के बारे में, गोपालकों, पशु चिकित्सक व प्रधान पुत्र से पूछताछ की। निरीक्षण के समय गौशाला में 270 गोवंशी बंद मिले। उन्होंने चारे का स्टॉक और सफाई व्यवस्था देखी। जानवरों के बांधने के स्थान पर गंदगी मिलने पर उन्होंने तैनात गोपालकों से नाराजगी जता साफ -सफाई रखने के निर्देश दिए। उन्होंने वर्मी कम्पोस्ट प्लांट का निरीक्षण कर उसे जल्द ही शुरू करने के निर्देश दिए। पशुधन अधिकारी डा0 अजय वर्मा के प्रतिदिन गौशाला न आने पर स्पष्टीकरण देने के आदेश दिये। सचिव श्री दुबे ने ग्राम पंचायत अधिकारी शशिदेव से दाना खरीद के संबंध में जानकारी ली व रजिस्टर में दाना उठान की तारीख देखी। जनपोर्टल से अनुमति होने के बाद भी खुला दाना लेने पर नाराजगी जतायी। चिकित्साधिकारी डॉ0 राजनारायण से पिछले 3 महीने में मृत गोवंश के बारे में जानकारी ली। मृतक गौवंशों का अंतिम संस्कार गौशाला में करने पर नाराजगी जतायी। मृतक गौवंशों के अंतिम संस्कार बाहर अच्छी जगह सम्मान के साथ करने के लिए कहा। विशेष सचिव ने संबंधित अधिकारियों को गौशाला के रखरखाव में किसी भी तरह की कोताही न बरतने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान गौशाला में काम करने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों में अफरा-तफरी रही।
वहीं नोडल अधिकारी ने गोवंश आश्रय स्थल खगऊ के निरीक्षण में 210 गौवंश व ईयर टैगिंग पायी गई। सभी गौवंश का टीकाकरण कराया गया है। दवाई व मिनरल्स का स्टॉक रखा मिला। जिन गौवंश की मृत्यु होती है उनका पोस्टमार्टम कराया जाता है। 40 कुन्तल भूसा व एक नया भूसा भंडारण बना है। जिसकी भंडारण क्षमता 700 कुन्तल है। भूसा व दाना का स्टॉक रजिस्टर अलग-अलग बनाने के निर्देश दिए। पशुधन सहभागिता के अंतर्गत 105 गौवंश दिये गए हैं। सभी गौवंश का सत्यापन कराकर भुगतान करने के निर्देश दिए गए। गौशाला में ठंड से बचाव हेतु त्रिपाल एवं अलाव जलाने के लिए लकड़ी की व्यवस्था मिली।
इस दौरान सीडीओ एम0 अरुन्मोली, एसडीएम कायमगंज संजय सिंह, बीडीओ मोहम्मद आरिफ, तहसीलदार कर्मवीर सिंह, पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 राजनरायण सिंह व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *