Headlines

हमारा आंगन हमारे बच्चे के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला सम्पन्न

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। हमारा आंगन हमारे बच्चे के तहत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय महरुपुर सहजू में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि सांसद मुकेश राजपूत व भाजपा जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता व बेसिक शिक्षाधिकारी गौतम प्रसाद, डायट प्राचार्य अनुपम अवस्थी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया। सांसद मुकेश राजपूत ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकत्री और प्राथमिक विद्यालय ही शिक्षा की धुरी है और भाजपा कार्यकाल में प्राथमिक विद्यालय की स्थिति में काफी सुधार हुआ है। शिक्षा का स्तर भी उत्कृष्ट हुआ है। उन्होंने विभिन्न विकास खण्ड के निपुण छात्रों को स्टेशनरी व पांच-पांच सौ रुपये देकर पुरुस्कृत किया। साथ ही उत्कृष्ट शिक्षकों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। प्राथमिक विद्यालय अलीगढ़ व अर्जुन नगला के छात्रों को भी पुरुस्कृत किया गया। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए छात्रों को सम्मानित किया। डायट प्राचार्य अनुपम अवस्थी ने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर नागेन्द्र सिंह, जितेन्द्र सिंह, रुचि वर्मा, वंदना रानी, यदुराज सिंह पाल, परियोजनाधिकारी, बाल परियोजनाधिकारी, प्रधानाध्यापक, संतोष कुमार गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *