फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय जनता की बैठक में 6 अप्रैल को होने वाले पार्टी के स्थापना दिवस की रुपरेखा तैयार की गई। इसके अलावा भविष्य में होने वाले कार्यक्रमों पर विचार विमर्श किया गया।
जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में विभिन्न मोर्चाे व प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि पिछड़ा वर्ग मोर्चा को ११ अपै्रल का कार्यक्रम ज्योतवाबाई फुले पर संगोष्ठी के आयोजन की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं अनुसूचित मोर्चा 14 अप्रैल बाबा साहब आंबेडकर जयंती पर बाबा साहब की मूर्ति की सफाई कर माल्यार्पण करेगा। जिसकी जिम्मेदारियां सौंपी गई। बैठक में डीएस राठौर, हिमांशू गुप्ता, फतेहचंद्र वर्मा, सुनील रावत, जिला उपाध्यक्ष अशनील दिवाकर, अभिषेक बाथम, कृष्ण मुरारी राजपूत, अजीत पांडेय, बबिता पाठक, सत्यम कटियार आदि मौजूद रहे।